Dark Mode
लाल सागर में जहाज को निशाना बनाकर संदिग्ध हमला किया

लाल सागर में जहाज को निशाना बनाकर संदिग्ध हमला किया

दुबई । यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर के दक्षिणी छोर से गुजर रहे एक वाणिज्यिक जहाज को निशाना बनाकर संदिग्ध हमला किया। हालांकि इस हमले में जान-माल की कोई हानि नहीं हुई। हूती विद्रोही जलमार्ग से गुजरने वाले जहाजों को निशाना बनाकर पिछले कई महीनों से हमला कर रहे हैं। इस जलमार्ग से आम तौर पर प्रति वर्ष एक हजार अरब अमेरिकी डॉलर का माल गुजरता है। यह हमला गाजा में इजराइल-हमास युद्ध और लेबनान में इजराइल के जमीनी हमले के कारण हुआ है। ब्रिटेन की सेना के ‘यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशन सेंटर’ (यूकेएमटीओ) ने ‘अलर्ट’ जारी कर कहा कि जहाज जब लाल सागर को अदन की खाड़ी से जोड़ने वाले बाब अल-मंदेब जलडमरूमध्य के पास से गुजर रहा था, तभी उसके कप्तान ने देखा कि ‘‘जहाज के बहुत करीब मिसाइल गिरी’’। यह हमला यमन के बंदरगाह शहर मोचा से लगभग 48 किलोमीटर पश्चिम में हुआ। यूकेएमटीओ ने कहा, ‘‘जहाज और चालक दल सुरक्षित हैं तथा अपने अगले बंदरगाह की ओर बढ़ रहे हैं।’’ हूतियों ने तत्काल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!