जी20 में मोदी-बाइडेन बैठे थे एक साथ
वर्तमान दौर में भारत कितना मजबूत हो चुका है वो जी20 से आ रही तस्वीरें तो बता ही रही है। साथ ही साथ वैश्विक सत्र पर भारतीय कूटनीति का भी डंका बराबर बज रहा है। ये भारतीय कूटनीति का स्तर ही है कि आज भारत जब भी किसी सम्मेलन का हिस्सा बनता है तो सबसे आगे और बीचों बीच खड़ा होता है। जी20 में भी ऐसा ही हुआ। जी 20 से आई फोटो ने पूरी दुनिया को भारत की ताकत का एहसास करा दिया। लेकिन सिर्फ इतना भर नहीं है। जी20 की मीटिंग से आई एक तस्वीर भी बेहद खास है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ इस बैठक में बैठे नजर आ रहे थे। दोनों नेता एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे। लेकिन इस बीच जब ये बातचीत चल रही थी। उनके ठीक पीछे बैठे भारत और अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकंन और एस जयशंकर पर जाती है। दोनों ही विदेश मंत्री अगल बगल में बैठे नजर आते हैं। इसके साथ ही दोनों के बीच लगातार बातचीत हो रही थी।