पुष्य नक्षत्र पर हुआ स्वर्ण प्राशन शिविर का आयोजन
बारां। राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बारां स्थित आंचल प्रसूता केंद्र पर बुधवार को पुष्य नक्षत्र पर एक दिवसीय निशुल्क स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 81 नौनिहालों बच्चों को निशुल्क स्वर्ण प्राशन दवा पिलाई गई। शिविर का शुभारंभ आंचल प्रसूता केन्द्र प्रभारी डॉ निवेश द्वारा भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना कर किया गया ।
चिकित्सालय प्रभारी डॉ राजेन्द्र मीणा ने बताया कि स्वर्ण प्राशन में ब्राह्मी, मधु, घृत सहित कई स्वास्थ्यवर्धक औषधि शामिल है। जो बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है यह शिशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है और उनका हर मौसम में स्वस्थ बनाए रखने में मददगार होती है साथ ही याददास्त व सिखने समझने की क्षमता को भी बढ़ाती है। शिविर में डॉ गिरधर गोपाल मालव, डॉ विनोद नागर, वरिष्ठ कम्पाउन्डर दिनेश नागर, नर्स सरोज कुमारी, सोनिया कुमारी, शिव कुमार, निकिता ने सेवाएं दी।