 
                        
        मतदाताओं के लिए स्वीप कार्यक्रम का आयोजन अयोजित निकाली मतदाता जागरूकता रैली
बनेठा . ककोड़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राउमावि में विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिए स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गई। जागरूकता रैली को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरिराम मीणा एवं प्रधानाचार्य सीताराम मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीबीईओ हरिराम मीणा ने छात्र–छात्राओं को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि परिजनों एवं पड़ोसियों को भी शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करे। उन्होंने विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने का आह्नान किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर नागरिक को मतदान करने का अधिकार दिया गया है। यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करे। रैली प्रभारी रामहेत मीना ने बताया कि मतदाता जागरूकता रैली राउमावि से शुरू हुई जो ग्राम के मुख्य मार्गो से होती हुई वापस विद्यालय में आकर विसर्जित हुई। रैली में शामिल छात्र छात्राओं ने मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, अन्य स्लोगन बोलते हुए ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक किया । रैली में राजेश सैनी, राजेश मीणा, हरिराम मीणा, शिवजी लाल धाकड़, जीत राम मीना, गोपाल लाल बुनकर, रेहाना, विनोद कुमार मीना, राजेश बैरवा, विश्वजीत सिंह राठौड सहित कई अध्यापक बीएलओ एवं ग्रामीण उपस्थित थेl
 
                                                                        
                                                                    