 
                        
        नेत्रहीन एवं दिव्यांग छात्राओ को मिठाई वितरित
अजमेर । सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणीय संस्था डी एस फाउंडेशन द्वारा सेवार्थ परमार्थ कार्यक्रम के अंतर्गत आज शास्त्री नगर स्थित लाड़ली घर  आश्रम मे नेत्रहीन एवं दिव्यांग छात्राओं को मिठाई एवं अल्पाहार वितरित किया गया।
फाउंडेशन की अध्यक्ष खुशाली सबलानी ने बताया कि श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आज नेत्रहीन दिव्यांग छात्राओं के साथ फाउंडेशन ने खुशी का इजहार किया एवं छात्रों को माला पहनकर मिठाई वितरित कर  आशीर्वाद लिया ।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुरजीत कपूर, सचिव सरिता मौर्या, कोषाध्यक्षा मेनका सदस्य मनीष शर्मा, 'जयप्रकाश,  पूनम रामनानी, सुमन, मनीषा सभी आदि ने  सहयोग दिया ।
     
                                                                        
                                                                    