 
                        
        एक अनूठी पहल करते हुए गौशाला में
सीकर। चेलासी सालासर रोड़ श्री गोपीनाथ गौ सेवा समिति द्वारा श्री करणी माता गौशाला शानदार 16 वीं गौ सवामणी की गई! भागवताचार्य पं. उमाशंकर मिश्रा (देवात्मज) ने कहा राष्ट्रीय महिला जागृति मंच सीकर की प्रेरणा से गोपीनाथ गौ सेवा समिति ने गौ रक्षण एवं संवर्धन हेतु एक अनूठी पहल करते हुए गौशाला में एक वेदलक्षणा श्री कृष्णप्रिया गौमाता को आजीवन गोद लिया है! जिसके भरण पोषण का सम्पूर्ण खर्च गोपीनाथ गौ सेवा समिति के गौसेवक वहन करेंगे! गौमाता को गोद लेकर गौसेवा करना सबसे सरल एवं सुगम मार्ग है! अन्य गौसेवकों को भी गौमाता को गोद लेकर गौसेवा करने के लिए प्रेरित करेंगे! जिससे समूचे गौवंश को बचाया जा सके! राष्ट्रीय महिला जागृति मंच सीकर की  जिला उपाध्यक्ष ज्योति तनवानी ने बताया कि गौसेवक सुरेन्द्र पारीक सहित सभी गौसेवकों ने विधिवत गौमाता का पूजन करके चूरी, गुड़, व हरा चारा गौमाता को खिलाकर आशीर्वाद लिया! प्रोजेक्ट चेयरपर्सन शैलेष जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि गोपीनाथ गौ सेवा समिति द्वारा श्याम बाबा के निशान पूजन करके गौसेवा की गई! इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी शिवकुमार मिश्रा, बीरबल बिजारणिया, झाबरसिंह बुरड़क, रामचंद्र पचार,आदि गौशाला पदाधिकारी व गोपीनाथ गौ सेवा समिति के सदस्य उपस्थित रहे!
 
                                                                        
                                                                    