Dark Mode
सोभासरिया में टेकफेस्ट आगाज 2023 का आयोजन

सोभासरिया में टेकफेस्ट आगाज 2023 का आयोजन

सीकर। सोभासरिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूषंस में टेक फेस्ट आग़ाज़ 2023 का आयोजन किया जा रहा है। एक सप्ताह तक चलने वाले आग़ाज़ 2023 के उद्घाटन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीवाईएसपी अनुज कुमार डाल, प्रसिद्ध बास्केटबॉल कोच महेंद्र सिंह शेखावत, ग्रुप प्राचार्य डॉ एल सोलंकी, ग्रुप रजिस्ट्रार प्रदीप शर्मा, डिग्री कॉलेज प्राचार्या डॉ हर्षिता गर्ग, उप प्राचार्य डॉ महेश शर्मा, डीन स्किल्स डॉ राजेश गौड़ द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। ग्रुप प्राचार्य ने अपने स्वागत भाषण में सभी का स्वागत करते हुये विद्यार्थियों से अपनी प्रतिभा प्रदर्षन के इस अवसर का अत्याधिक लाभ लेते हुये स्वयं तथा महाविद्यालय को गौरवान्वित करने की अपेक्षा की। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डीवाईएसपी अनुज कुमार डाल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में उनका ध्यान अपनी पढ़ाई और करियर पर होना चाहिए। विद्यार्थी असफलता से डरें नहीं तथा हमेशा आत्मविश्वास रखें कि वे सफल हो सकते हैं। उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि विद्यार्थी को समय नष्ट नहीं करना चाहिए और अपने परिवार व अपने करियर को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए। एक स्वस्थ लोकतंत्र एवं देष के विकास में युवाओं की भूमिका रेखांकित करते हुये उन्होंने युवाओं से चुनाव में सजगता से निष्पक्ष मतदान करने तथा अन्य सभी को इसके प्रति जागरूक करने का संदेष दिया। वहीं इस अवसर पर बास्केटबॉल कोच महेंद्र सिंह शेखावत ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में खेल का महत्व लगातार बढ़ता जा रहा है। आज के युवा खेल में भी बहुत अच्छा करियर बना रहे है ।उन्होंने इस बात पर बल दिया कि सभी को कोई ना कोई खेल जरूर खेलना चाहिए क्योंकि खेल हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवष्यक है। गणेेष वंदना से आरम्भ हुयी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंृखला के बाद डिग्री प्राचार्या डॉ हर्षिता गर्ग ने अपने धन्यवाद प्रस्ताव में सभी आगन्तुक अतिथियों तथा विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़े फेकल्टी मेम्बर्स एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। डीन स्किल डॉ राजेश गौड के आह्वान पर मुख्य अतिथि संस्था सदस्यों द्वारा आतिषबाजी के साथ आगाज 2023 का औपचारिक उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम संयोजक जगदीप कुमार और हेमंत भाटी ने बताया कि 30 से 4 नवंबर तक 18 आयोजित इस कार्यक्रम के प्रथम दिन रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें प्रथम स्थान पर कोमल और ग्रुप, द्वितीय स्थान पर खुशी और ग्रुप तृतीय स्थान पर चंचल रही। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में टेक फेस्ट में रोडीज़, आर्ट एंड क्राफ्ट ई-स्पोर्टस, कबड्डी, बास्केटबॉल, स्पेलिंग बी रोडीज़, फूडीज़, स्पेलिंग बी, फैशन शो, वालीबॉल , बास्केटबॉल, नुक्कड़ नाटक ,ट्रेजर हंट, ओपन माइक आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्र वर्ग ने भ्रष्टाचार और मिलावट आदि जैसे विषयों को रखकर युवा वर्ग को उनके प्रति जागरूक किया। फूडीज में छात्रों ने बड़े उत्साह से भारत के विभिन्न प्रांतों के पकवानों के स्टॉल लगाए।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!