तहसीलदार गोरा ने किया मिड डे मिल का निरीक्षण
चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार तहसीलदार अशोक गोरा ने झारिया गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान तहसीलदार गोरा ने मिड-डे-मील का निरीक्षण किया, बच्चों से भोजन की गुणवत्ता के बारे में जाना एवं बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। उन्होंने पुस्तकालय का निरीक्षण किया एवं कक्षा-कक्षों में जाकर विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कैरियर गाइडेंस दी। उन्होंने कहा कि समर्पण व निरंतर अभ्यास कौशल विकास का सक्षम आधार है। कैरियर की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए विद्यार्थी जीवन से ही अनुशासन का पालन करें। विद्यार्थी परीक्षाओं की तैयारी अपने पाठ्यक्रम के अनुसार करेंगे तो परिणाम निश्चित तौर पर इच्छानुरूप होंगे। इसी के साथ नियमित अध्ययन को अपनी रूचि बनाएं। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बच्चों से किताबें पढवाकर और गृहकार्य की जांच का मूल्यांकन किया एवं विद्यालयों में बने छात्र-छात्राओं के लिए शौचालयों की व्यवस्था देखी।
तहसीलदार ने कहा कि विद्यालय में विद्यार्थियों को दिये जाने वाले पोषाहार में गुणवता मेंटेन रखें इसी के साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास करें। शिक्षक छात्र-गतिविधियों को बढावा दें और कैरियर के प्रति विद्यार्थियों को अवेयर करे। निरीक्षण के दौरान अशोक गोरा ने मतदान केन्द्रों का का निरीक्षण किया तथा संबंधित बीएलओ व सुपरवाईजर को लक्ष्य अनुसार फॉर्म नं. 6 भरने के निर्देश प्रदान किए। साथ ही मतदाता सूचियों में प्रत्येक मतदाता के नाम, पिता का नाम, फोटो आदि की गहनता से जांच कर मतदाता सूची को आदिनांक तक अद्यतन करने के निर्देश प्रदान किए तथा लक्ष्य के अनुसार नये मतदाता का पंजीकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान निजी सहायक सुरेश कुमार, विद्यालय स्टाफ व संबंधित सुपरवाईजर एवं बीएलओ उपस्थित रहे।