 
                        
        दस दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ
टोंक। धर्मोत्थान सेवा समिति टोंक के तत्वावधान में दस दिवसीय २८ वां गणेश महोत्सव का शुभारंभ मंदिर मालियान काफला बाजार में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ मंगलवार को आरंभ हुआ। समिति के संचालक एड. कैलाश शर्मा व विवेक सैन ने बताया कि समिति द्वारा हस्तनिर्मित नौ फीट ऊंची गणेश प्रतिमा सहित टोंक शहर के ३५ विभिन्न मंदिरों में स्थापित होने वाली सभी प्रतिमाओं का विधिवत पूजन किया गया। काफला बाजार स्थित मालियान मंदिर में पूजा-अर्चना करने के पश्चात श्रद्धालुओं ने भगवान गणपति की सामूहिक आरती उतारी। समिति संचालक एड. कैलाश शर्मा ने धर्मपरायण जनता से कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी एवं सहयोग देने का आग्रह किया गया। तत्पश्चात शहर के विभिन्न मंदिरों के लिए भगवान गणेश की प्रतिमाएं वितरित की गई, जिन्हे गाजे-बाजे के श्रद्धालु अपने साथ मंदिरों में ले जाकर स्थापित किया। समिति संचालक कैलाश शर्मा ने बताया कि गणेश महोत्सव के अन्तर्गत २७ सितम्बर को बाजार काफला में भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा तथा २८ सितम्बर अनंत चतुर्दशी के अवसर पर यज्ञ के बालाजी से चतुर्भज तालाब तक गणपति की शोभायात्रा व प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम किया जायेगा।
 
                                                                        
                                                                    