Dark Mode
 गोविन्द मेघवाल को ठाकुर भदौरिया की खुली चुनौती

 गोविन्द मेघवाल को ठाकुर भदौरिया की खुली चुनौती


 बीकानेर।  हाल ही मे राजस्थान सरकार के मंत्री गोविन्द मेघवाल ने बजरंग दल को देश द्रोही संगठन के साथ तुलना करते हुए बजरंग दल पर उनके द्वारा बैनर लगाने की मांग की गईं,
इस प्रकार की मांग से बीकानेर के वरिष्ठ समाज सेवी, तथा भारतीय जनता पार्टी के आपदा प्रबंधन एंव सहायता प्रकोष्ठ के संयोजक  ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने गुरुवार गोविन्द मेघवाल को चुनौती देते हुए आगाह किया कि उनमे यदि हिम्मत है तो वो बगैर कोई देरी किये हुआ अपनी ही सरकार के सहयोग से विधान सभा मे खुद मेघवाल एक प्रस्ताव लाकर बजरंग दल को एक आतंकवादी संगठन घोषित कर बैन लगाने कि कोशिश  करके तो दिखाएँ, भदौरिया ने गोविन्द मेघवाल के द्वारा दिए गए बयानों को सुनकर कहा कि हिन्दू धर्म के आस्था के भगवान हनुमान हमारे आरध्य देव हैँ उनके नाम से बना बजरंग दल देश कि सेवा सुसेवा के लिए राष्ट्र की रक्षा के लिए बना है, राज्य के इस मंत्री ने माननीय सर्वोच्च न्यायलय के द्वारा प्रतिबंधित संगठन जो की देश द्रोह की गतिविधि में शामिल था उस पर रोक लगाई गईं उस संगठन से बजरंग दल की तुलना करना हमारे इष्ट भगवान हनुमान जी का अपमान करना है व इस मंत्री के द्वारा दिए गए सार्वजनिक बयानों से हमारी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है हमारी भावना आहत हुई है इस बावत या तो गोविन्द राम मेघवाल सार्वजनिक माफ़ी मांगे, ओर हठधार्मिता अपनाते हुए बजरंग दल पर बैन लगाकर वो व उनकी सरकार ऐसा करके तो दिखाए फिर देखो हमारे हनुमान जी यानी बजरंग बली के भक्तों की ताकत कैसे हम वोटो की ताकत से इन मंत्री महोदय को बता देंगे की भगवान बजरंगबली के दल की तुलना की संगठन से की है, ज्ञात हो भदौरिया की टीम के विधि विशेषज्ञ शीघ्र ही मेघवाल के बयानों से आहत सैकड़ों बजरंग बली के भक्तो के द्वारा न्यायलय की सरन लेने की तयारी कर रहे है।

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!