स्कूल में बैटरियां चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
टोंक। पुलिस थाना कोतवाली द्वारा कार्यवाही करते हुए डीपीएस स्कूल आदर्श नगर से बैटरियां चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में काम में ली गई चोरी की गई मोटर साईकिल जब्त की गई है। थानाधिकारी कोतवाली भंवरलाल ने बताया कि 16 जून को परिवादी अनिल पुत्र मदनलाल बंसल निवासी छोटा तख्ता हाल महावीर नगर ने कोतवाली में रिपोर्ट पेश कर डीपीएस स्कूल आदर्श नगर में चार बैटरियां व अन्य सामान चुराकर ले जाने का मामला दर्ज कराया था। उन्होने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु सउनि रतनलाल, कांनि. हेमराज, हेमराज 919, यशराज, रमेश एवं रूकमकेश आदि पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई, जिसके द्वारा किये गये अथक प्रयासों के बाद आरोपी जोहैब उर्फ भूरा उर्फ बंदर पुत्र रशीद (20) निवासी गेंदी की चौकी कसाईयों का मौहल्ला काली पलटन टोंक को गिरफ्तार कर चोरी की गई चार बैटरियां एवं एक मोटर साईकिल जप्त की गई है।