अमेरिकी एजेंसी की ओर से लगाए गए आरोपों को बताया निराधार : अडानी समूह
अमेरिकी अभियोजकों द्वारा अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी और अन्य भारतीय अधिकारियों पर कथित रिश्वत योजना में शामिल होने का आरोप लगाते हुए दायर आरोपों के जवाब में कंपनी की ओर स्पष्टीकरण जारी किया गया है। अडानी समूह के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग द्वारा अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं और खंडन किए गए हैं। इसमें आगे कहा गया है कि जैसा कि स्वयं अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा है, "अभियोग में आरोप आरोप हैं और प्रतिवादियों को तब तक निर्दोष माना जाता है जब तक कि वे दोषी साबित न हो जाएं।" हरसंभव कानूनी सहारा लिया जाएगा। अदाणी के साथ जिन अन्य लोगों पर आरोप लगे हैं, उनमें उनके भतीजे और अडानी ग्रीन एनर्जी के कार्यकारी निदेशक सागर अदाणी और कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रहे विनीत जैन शामिल हैं। जैन 2020 से 2023 तक कंपनी के सीईओ थे और वह इसके निदेशक मंडल के प्रबंध निदेशक हैं। बासठ वर्षीय अदाणी पर बुधवार को प्रतिभूति धोखाधड़ी करने और उसकी साजिश रचने के आरोप लगाए गए।