जिला कलेक्टर ने की जनसुनवाई हुवा वृक्षारोपण भी
झालावाड़. जिला कलेक्टर अलोक रंजन की अध्यक्षता में जिले की अकलेरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत थरोल के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर प्रथम गुरुवार की जनसुनवाई की गई,जनसुनवाई में पूर्व विधायक कैलाश मीणा भी उपस्थित हुए और क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण करवाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में कुल प्रकरण 36 प्राप्त हुए जिनमें से 25 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
जनसुनवाई के उपरांत पूर्व विधायक कैलाश मीणा के मुख्य अतिथि मैं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर मैं 101 पौधे लगाए गए। पूर्व विधायक ने उपस्थित ग्राम वासियों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। कार्यक्रम मैं सरपंच प्रतिनिधि प्रेमचंद मीणा, उपखंड अधिकारी जनक सिंह, विकास अधिकारी कैलाश मीणा, तहसीलदार भेरूलाल मीणा, सी एम एच ओ जी एम सय्यद,ग्राम विकास अधिकारी आकाश सिंह चौहान, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।