Dark Mode
अतिक्रमण का खेल दूसरे दिन भी बेखोफ जारी

अतिक्रमण का खेल दूसरे दिन भी बेखोफ जारी

                         प्रशासनिक बैठक में हुआ निर्णय जल्द कब्जे हटाये जाएंगे - एसडीएम डॉ व्यास

फलोदी. शहर के मलार रोड स्थित माजीसा धाम मन्दिर के सामने खसरा नम्बर 189 नगरपालीका की भूमि पर चले अतिक्रमण की बाढ़ की खबरे मीडिया में आने के बाद देर शाम प्रशासन की नींद उड़ी ओर रात करीब 9 बजे के बाद आनन फानन में अतिक्रमण स्थल का निरीक्षण किया । शुक्रवार को दूसरे दिन एडीएम कार्यालय में हुई बैठक के बाद जल्द ही पुलिस इमदाद लेकर सभी अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही का निर्णय किया गया। वैसे तो फलोदी नगरपालीका क्षेत्र के बाहरी भाग में चारों तरफ लंबे समय से अतिक्रमण हो रहे है , लेकिन कल गुरुवार 9 मार्च को शहर के मलार रोड पर खसरा नम्बर 189 में सुबह 9 बजे से अतिक्रमण का एक बड़ा ऐसा अभियान चला कि मानो वक सुनामी आ गई हो , शाम होते- होते करीब 500 से 600 अतिक्रमण हो गए जो देर रात तक भी चलते रहे। इस दौरान फलोदी का कोई भी जिमेवार प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, ऐसा भी नहीं कि उनको इस अतिक्रमण अभियान की जानकारी नहीं थी बल्कि जानकारी होते हुए भी एक दूसरे पर जिमेवारी डालते हुए अपना पल्ला झाड़ते रहे। आखिर रात को करीब 9 बजे के बाद उपखण्ड अधिकारी डॉ अर्चना व्यास ने मौके का निरीक्षण किया और मामले जानकारी ली , इस दौरान पुलिस विभाग ने दिनके दो तीन बार चक्कर जरूर लगाए । फलोदी अत्तिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट द्वारा शुक्रवार को इस अतिक्रमण के मामले को लेकर एक अहम बैठक बुलाई जिसमे एसडीएम डॉ अर्चना व्यास, तहसीलदार हुक्मीचंद, अधिशाषी अधिकारी डॉ सहदेवदान चारण, पटवारी नरपतसिंह, वन विभाग अधिकारी आदी कि उपस्थिति में चर्चा हुई और स्पष्ट हुआ की यह भूमि नगरपालीका के अधीन आती है। बैठक में इस अतिक्रमण स्थल पर जल्द कार्यवाही करवाने का निर्णय किया गया। धनाढ्य लोग भी कब्जे करने पहुंचे- आज दूसरे दिन दोपहर मौके पर देखा गया कि 30 से 40 लाख की लक्जरी गाड़ियां लेकर भी काफी धन्याढ लोग भी कब्जे करते नजर आए। क्या कहते है अधिकारी- में कल वीसी ओर जनसुनवाई बैठक में थी , कार्य व्यस्तता के कारण देर शाम ही जानकारी मिली तो मौके का निरीक्षण किया था और आज एडीएम कार्यालय में हुई बैठक में स्पष्ट हो गया है कि ये जमीन नगरपालीका की है , प्रशासन जल्द ही पुलिस इमदाद के साथ अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अवैध कब्जे हटवाने की कार्यवाही करेगा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!