 
                        
        मारवाड़ का इतिहास अत्यंत समृद्ध रहा हैं : चेतनराज
दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक पाने पर अध्यापक किया बहुमान
सोजत। सीखने की कोई उम्र नहीं होती हैं मनुष्य को जीवन भर सीखना चाहिए इसी प्रकार अध्ययन की भी कोई सीमा नहीं होती हैं ज्ञान जहां से भी जितना भी अर्जित किया जा सके करना चाहिए उपरोक्त उद्गार शिक्षा विद् देवाराम कारीगर ने व्यक्त किए               हरियामाली विद्यालय में प्रतिनियुक्त अध्यापक  चेतन राज का महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में  एम ए. इतिहास में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रधानाचार्य देवाराम कारीगर ,व्याख्याता जब्बर चंद त्रिवेदी, भंवरलाल देवासी,रामलाल चौधरी, लक्ष्मीनारायण गेहलोत, मोहनलाल परिहार, हीरालाल मेवाड़ा,पारसमल पुनर,भानाराम चौधरी, विश्वनाथ प्रताप सिंह एवं प्रण पाल सिंह आदि ने चेतन राज का बहुमान किया वहीं शिक्षाविद् चेतन राज ने कहा कि मारवाड़ का इतिहास अत्यंत समृद्ध रहा हैं रक्तरंजित इतिहास के क ई पल गौरवशाली रहें सोजत एवं हरियामाली का इतिहास भी स्वर्णिम हैं यहां के इतिहास को संकलित करने की आवश्यकता है सोजत के हुल्ल शासक हरिसिंह के नाम पर हरियामाली बसाया गया हैं।
     
                                                                        
                                                                    