Dark Mode
कार्यक्रम में नेत्रदान की महत्ता बताई गई ,

कार्यक्रम में नेत्रदान की महत्ता बताई गई ,

युवाओं के द्वारा अंधता मुक्त करने का आह्वान

 

बीकानेर। समदृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम), जयपुर से संबद्ध संस्था की जिला इकाई की ओर से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वितीय सर संघ चालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर की स्मृति में नेत्र सुरक्षा एवं नेत्रदान जन जागृति सप्ताह का आयोजन हुआ।
 इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि सक्षम के जोधपुर प्रांत के प्रांत उपाध्यक्ष  अरविंद जोशी   के सानिध्य में गुरुवार को कार्यक्रम हुआ जिसमें उन्होंने नेत्रदान की महत्ता बताई, भारत को अंधता मुक्त करने का युवाओं से आवहान किया l कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में सक्षम बीकानेर इकाई के अध्यक्ष डॉक्टर जेपी कच्छावा ने बताया नेत्रदान एक महान पुनीत कार्य है और हमें समाज को इसके लिए जागरूक करना चाहिए. सक्षम सचिव अमित ने  नेत्रदान की आवश्यकता एवं उसके महत्व के बारे में प्रकाश डाला l इस कार्यक्रम मे युवा वर्ग के अलावा विभिन्न महाविध्यालयों के छात्र उपस्थित थे तथा सबने नेत्र दान का संकल्प लिया l युवा प्रकोष्ठ आयाम के प्रभारी करणी सिंह जी ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया
यह जानकारी डॉ जेपी कच्छावा
अध्यक्ष सक्षम इकाई- जिला बीकानेर ने दी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!