न्यायाधीश ने किया जिला कारागृह का औचक निरीक्षण
नाथद्वारा. राजसमंद जिला मुख्यालय पर स्थित कारागृह में आज बंदियों को पैरवी का अधिकार की सुनिश्चितता एवं कारागृह की सफाई व्यवस्था भोजन व्यवस्था इत्यादि के आकलन हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद के सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्री मनीष कुमार वैष्णव द्वारा जिला कारागृह राजसमंद काआज 11ः20 एएम पर औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुल 181 बंदी निरुद्ध मिले। निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश ने प्रत्येक बंदी को न्यायालय में पैरवी का अधिकार सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक बंदी से वन टू वन संवाद किया सभी बंदियों ने अपने प्रकरण में अधिवक्ता नियुक्त होना बताया तथा तीन बंदियो को अपने प्रकरण में संबंधित न्यायालय से वार्ता कर प्रकरण से संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाई गई। कारागृह में कोई भी बंदी 18 वर्ष से कम आयु का नहीं मिला। बंदियो को नाश्ते में खिचड़ी एंव भोजन में चने की दाल चपाती दिया जाना बताया। सभी बंदी स्वस्थ पाये गये। वर्तमान में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए श्री वैष्णव ने विशेष सतर्कता के निर्देश दिये। कारागृह की सफाई व्यवस्था भी संतोषजनक पाई गई।