 
                        
        हार का सबक ही जीतना सिखाता है – गुरु अमित शर्मा
डीडवाना. जीवन में अगर कभी हारे नही हो तो जीत के वास्तविक स्वरूप और उसके असल स्वाद का मजा नही आ सकता, हार ही वो सबक है जो आपको आगे बढ़ने और जीतने के लिए प्रेरित करता है । राजकीय बांगड़ महा विद्यालय खेल प्रांगण पर नागौर जिला बास्केटबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित 20 दिवसीय खेल प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ सत्र को संबोधित करते हुए मां बगुलामुखी के भक्त गुरु अमित शर्मा ने बाल खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए यह बात कही । गुरु जी ने कहा कि जीवन में स्वार्थ को त्यागना जरूरी है आज हमारी अधिकांश समस्याओं का मूल कारक ही स्वार्थ है । उन्होंने बच्चों से निरंतरता बनाए रखने, सतत प्रयास करने एवं सत्य पर अडिग रहने का आह्वान किया । शुभारंभ सत्र को संबोधित करते हुए राजस्थान बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष एडवोकेट अजीत सिंह राठौड़ ने कहा कि यह शिविर छोटी व साधन हीन प्रतिभाओ को तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है, राठौड़ ने कहा कि ग्रीष्मकालीन स्कूली छुट्टियों में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस शिविर का ही परिणाम है कि डीडवाना की दर्जनों प्रतिभाएं राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा रही है । इस दौरान श्रीकांत क्लब अध्यक्ष नरपत सिंह राठौड़, महावीर ओझा, तारेश कुमार शर्मा ने संबोधित किया । 
125 का हुआ पंजीयन
जिला संघ के अशोक शर्मा ने बताया कि इस शिविर हेतु 125 बालक बालिकाओं का पंजीयन हुआ है, प्रातः साढ़े पांच से आठ बजे व सांय 5 से साढ़े आठ बजे तक पिलती स्कूल मैदान व महाविद्यालय मैदान पर प्रशिक्षक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हासम खान, सुरेश मारोठिया, मुकेश राठौड़, शकीला परिहार खान, गुलाब कच्छावा, विवेक रंजन सिंह, अनंत शर्मा, दिनेश अग्रवाल, प्रदीप शर्मा खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करेंगे । 
गुरुजी का किया सम्मान
इस अवसर पर बास्केटबॉल संघ व श्रीकांत क्लब के सदस्यों ने गुरुजी का माल्यार्पण कर शाल ओढ़ा कर अभिनंदन किया । समारोह में प्रवक्ता अबरार अली बेरी, रघुनाथ दास, राम चंद्र तापड़िया, मोहम्मद नईम, शिव प्रकाश, चंद्र प्रकाश, अमजद एच पठान, इमरान खान कांबली, विवेक रंजन सिंह, राजेंद्र दाधीच, भुवनेश शर्मा, कैलाश सोलंकी, मन मोहन शास्त्री, रमेश वर्मा, रामाकांत सारस्वत सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे
 
                                                                        
                                                                    