Dark Mode
कॉंग्रेस सर्वहिताय सोच का नाम - चोपदार

कॉंग्रेस सर्वहिताय सोच का नाम - चोपदार

           चोपदार समाज ने मदरसा बोर्ड अध्यक्ष एमडी चोपदार, वक़्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ बुद्धवाली का किया सम्मान
डीडवाना. राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने अपने इस कार्यकाल में जितना बजट अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों को दिया उतना आज तक किसी ने नही दिया, राजस्थान मदरसा बोर्ड योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहा है हम आने वाले समय मे प्रदेश में दो सौ मॉडल मदरसा बनाने की योजना पर काम कर रहे है ।स्थानीय साल्ट रोड़ स्थित लक्की फर्नीचर परिसर में आयोजित एक सम्मान समारोह में संबोधन देते हुए मदरसा बोर्ड अध्यक्ष महबूब दीवान चोपदार ने यह बात कही । चोपदार ने कहा कि सरकार आती जाती रहती है लेकिन कांग्रेस सरकार का विजन बिल्कुल स्पष्ट है यहां काम किया जाता है और हम काम के बूते ही शासन में है, उन्होंने कहा कि मदरसा पैराटीचर्स से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो भी वादे किए है वे हर हाल में पूरे होंगे क्योंकि अशोक गहलोत कभी झूँठा आश्वासन नही देते ।समारोह की अध्यक्षता कर रहे वक़्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ खानू खान बुद्धवाली ने अपने संबोधन में कहा कि गोड़से और गांधी के फर्क को समझना होगा जो लोग गोड़से की विचारधारा को पोषित करने वाले लोग जनहित नही कर सकते, डॉ बुद्धवाली ने कहा कि कांग्रेस एक विचार है एक ऐसा विचार जिसमे समरसता है, सौहार्द है, समर्पण है, सेवा है, सच है, साथ है, शांति है, शालीनता है और हम अपने इस विचार की हमेशा रक्षा करेंगे उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सर्वजन हिताय की बात करते है हमारे यहां कोई जातिवादी धारणा नही है हम सबके भले की सोच को पोषित करते है । इससे पूर्व नगर के चोपदार परिवार ने दोनों मंत्रियों का भावभीना अभिनंन्दन किया । इस अवसर पर क्षेत्र के दारुल उलम मदरसा हनफिया गरीब नवाज के मौलाना अब्दुर्रशीद रिज़वी मदरसा पैरा टीचर्स ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी सौंपा । समारोह में सिकन्दर खान जयपुर, मुस्ताख़ खान ख़ातियासनी मंचस्थ रहे वंही हाजी सलीम खान पठान, सरवर खान ग्रीन वुड, अय्यूब पठान, अय्यूब चोपदार, अनिल चोपदार, मोहम्मद नईम, अय्यूब खान, यूसुफ खान, सकील चोपदार, अयूब खान नानजी, फूल मोहम्मद, हबीब खान, मनफूल खान, नूर मोहम्मद, शिराजुद्दीन, दौलत खान, इकबाल खान, एजाज खान, आमीन खान, अजीज खान, मुराद खान आदि मौजुद रहे

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!