चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने का सही तरीका... पूरी स्किनकेयर गाइड
नई दिल्ली। अपने स्किन केयर रूटीन में हम कई इंग्रीडिएंट्स को शामिल करती हैं। इन्हीं में से एक है ग्लिसरीन। यह एक ऐसा स्किनकेयर हीरो है, जो पिछले कई सालों से हम सभी के ब्यूटी रूटीन का हिस्सा बना हुआ है। लेकिन ग्लिसरीन को सही तरह से इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है। जब इसे सही तरीके से इस्तेमाल किया जाता है तो यह आपकी स्किन को सॉफ्ट, ग्लोइंग व हाइड्रेटेड बनाता है। वहीं, गलत तरीके से इस्तेमाल करने पर स्किन में ना केवल चिपचिपापन होता है, बल्कि पोर्स के क्लॉग होने और ब्रेकआउट्स की शिकायत भी हो सकती है। इसलिए ग्लिसरीन को आंख मूंदकर इस्तेमाल करने से पहले यह जान लें कि इसे सुरक्षित तरीके से कैसे इस्तेमाल किया जाए, कब इस्तेमाल किया जाए, और किस मात्रा के साथ मिश्रण करने से बेहतरीन परिणाम मिलते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ग्लिसरीन को सही तरह से इस्तेमाल करने के अलग-अलग तरीकों के बारे में बता रहे हैं-
ग्लिसरीन और गुलाब जल का करें इस्तेमाल
आप ग्लिसरीन और गुलाब जल की मदद से हाइड्रेटिंग टोनर बना सकती हैं। यह ड्राई, नॉर्मल और कॉम्बिनेशन स्किन के लिए काफी अच्छा है और इसे हर दिन बेहद आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए एक चम्मच ग्लिसरीन में तीन बड़े चम्मच गुलाब जल मिक्स करके एक छोटी बोतल में भर लें। इससे ना केवल स्किन को तुरंत नमी मिलती है, बल्कि स्किन अधिक फ्रेश भी दिखती है।
ग्लिसरीन और एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल
अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो ऐसे में आप ग्लिसरीन और एलोवेरा जेल की मदद से एक सूदिंग मॉइश्चराइजर बना सकती हैं। इसके लिए आप एक मटर के दाने जितनी ग्लिसरीन में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स करें। आप इसे अपनी हल्की नम स्किन पर लगाएं और मसाज करें। यह होममेड मॉइश्चराइजर ना केवल आपकी स्किन को ठंडक और फ्रेशनेस देता है, बल्कि रेडनेस भी दूर होती है। इतना ही नहीं, यह स्किन पर बिल्कुल भी चिपचिपा महसूस नहीं होता है।
ग्लिसरीन और शहद का करें इस्तेमाल
ग्लिसरीन और शहद की मदद से होममेड मास्क बनाया जा सकता है। इससे आपकी स्किन को तुरंत ग्लो मिलता है। आप इसे सप्ताह में एक बार लगा सकती हैं। इसके लिए एक चम्मच शहद में 3-4 बूंद ग्लिसरीन डालकर मिक्स करें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और करीबन 10-12 मिनट बाद स्किन को धो लें। यह मास्क ना केवल ड्यूवी ग्लो देता है, बल्कि ड्राई पैच भी ठीक करता है। साथ ही साथ, डल स्किन में एक नमी लेकर आता है।