Dark Mode
चतरपुरा में नवमतदाताओं का तीसरे चरण का हुआ शुभारम्भ।

चतरपुरा में नवमतदाताओं का तीसरे चरण का हुआ शुभारम्भ।

 
झुंझुंनू । मण्डावा विधानसभा क्षेत्र में आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा नवमतदाता अभियान के तीसरे चरण में विधानसभा स्तरीय कार्यशाला में नूँआ ग्रामीण मण्डल के चतरपुरा मुख्य चौक में बूथ संख्या 234 पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया के मुख्य आतिथ्य में नवमतदाताओं का बूथ स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष इन्द्राज सिंह ढाका ने की। इस अवसर पर ढूकिया ने नवमतदाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की लोकतंत्र में मतदाता महत्वपूर्ण कड़ी होती है। नव मतदाताओं की भूमिका राष्ट्रीय निर्माण में महत्वपूर्ण होती है, ऐसे में बीजेपी नव मतदाताओं का सम्मान करने का अभियान चला रही है। इस अवसर पर विधानसभा के नवमतदाता अभियान के संयोजक महेन्द्र चन्दवा ने कहा की भाजपा को छोड़कर सभी राजनीतिक पार्टी चुनाव के समय मतदाताओं का केवल मत लेने के लिए प्रयासरत रहती है जबकि भाजपा युवा वर्ग का नाम मतदाता सूची में कैसे जुड़े इसके लिए प्रयास करती रहती है। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री महावीर सिंह ढाका, बूथ अध्यक्ष सहीराम झाझडि़या, नरेश लुणायच, निहाल सिंह ढाका, कुरड़ाराम झाझडि़या, महादेवाराम, केशरराम, हरलाल सिंह डैला, बनवारीलाल, गिरधारीलाल डैला, नारायण सिंह डैला, विद्याधर सिंह, पालाराम सेन, सहीराम तेतरवाल, सतीश गोरा, सन्तकुमार, विकास डैला, पंकज कुमार, सचिन कुमार, पवन सिंह, प्रवीण कुमार, कुलदीप सिंह, आशीष कुमार, अंकित, राहुल डैला इत्यादी ग्रामीण जन उपस्थित थे।
 
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!