तीन दिवसीय एग्जीबिशन 23,24,25 अक्टूबर को सीकर में
सीकर। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तीन दिवसीय एग्जीबिशन 23,24,25 अक्टूबर को सीकर में। मधुसोनी और सुमन बजाज की तरफ से 23 , 24 और 25 अक्टूबर को मैंना सदन, सालासर बस स्टैंड के पास सुबह 10:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक एग्जीबिशन लगाई जा रही है, जिसमें सूट, साड़ी, बेडशीट,ज्वेलरी, प्लांटेशंस, आर्ट क्राफ्ट, हैंड पेंटिंग, दिवाली से रिलेटेड डेकोरेशन आइटम,खाने-पीने के समान, लडडू गोपाल की ड्रेस, होम डेकोर और काफी अन्य तरह की वैरायटी है।