 
                        
        12वी विज्ञान वर्ग के टॉपर विद्यार्थीयो का किया समान
सोजत  । वार्ड संख्या 29 सरकारी कर्मचारी कॉलोनी के दो विद्यार्थी कमलेश सीरवी और हिमांशु साखला ने कल आए विज्ञान वर्ग के परिणाम में जिले में टॉपर की भूमिका निभाई जिसकी सूचना मिलते ही पूरे संभाग से शुभकामना ओर बधाई देने वालो का हुजूम उमड़ पड़ा पूरे परिवार वाले ने अपने बच्चो की मेहनत और लगन और उपलब्धि का श्रेय उनके गुरु जन और भगवान भोलेनाथ को दिया और पार्षद लक्की जोशी ने उनका माला साफा और चांदी के भोलेनाथ मूर्ति देकर  सामान किया  और  कहा की हमारे लिए सोभागीय की बात है ऐसे होनहार विद्यार्थी हमारे वार्ड के है और दोनो बच्चे पढ़ाई में बहुत होशियार है मेहनत करते हैं पढ़ाई के प्रति इनकी लगन और इच्छा सक्ति मजबूत है ये दोनो सुरु से ही मोबाइल से दूरी बनाए हुए हैं लगातार पढ़ाई करना ओर सुबह योग करना इनकी रुचि है अब ये दोनों ही डॉक्टर और कलेक्टर बनना चाहते हैं और देश की प्रगति में अपनी भूमिका रखना चाहते हैं  आज दोनो बच्चों ने अपना और विद्यालय परिवार समाज का नाम रोशन किया बिना ट्यूशन अपनी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया और इनके स्कूल के गुरुजन ने भी बहुत सहयोग किया इस खुशी के अवसर पर वार्ड पार्षद जोगेश कुमार उर्फ लक्की महेश चांडक संतोष सिंह अर्जुन सोलंकी कानाराम सोलंकी ओमप्रकाश मारू प्रकाश जोशी युवराज चौहान जीतू साखला नरेंद्र माली भरत सिंह रंजीत सिंह राजपुरोहित नंद किशोर  कुंदन सांखला रामलाल सीरवी रवि राजपुरोहित आदि मौजूद रहे
     
                                                                        
                                                                    