 
                        
        विभिन्न समस्याओ को लेकर व्यापार संघ ने सभापति व आयुक्त से की परिचर्चा
ब्यावर। ब्यावर व्यापार संघ के शिष्टमण्डल ने ब्यावर नगर परिषद सभापति व कमिश्नर से मुलाकात कर व्यापारियों एवं व्यापार से सम्बन्धित आने वाली विभिन्न समस्याओं पर एक परिचर्चा कार्यक्रम नगर परिषद सभापति कक्ष में रखी गई। नगर परिषद द्वारा शुरू किए गए अतिक्रमण अभियान सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया तथा अतिक्रमण सम्बन्धित गाईड लाईन सुनिश्चित की गयी। जिससे व्यापारियों व अतिक्रमण सम्बन्धित नगर परिषद कर्मियों के बीच सामंजस्य बना रहे तथा बाजार का सौन्दयकरण भी बरकरार रह सके। आवारा जानवरों से उत्पन्न समस्याओं के बारे में भी बाजार, व्यापारियों व शहरवासियों को हो रही समस्याओं से भी सभापति को अवगत करवाया गया व आवारा जानवरों द्वारा लड़ते समय दुकानों में घुसकर हो रहे नुकसान व शहरवासियों को लड़ते समय हो रहे नुकसान से भी सभापति को अवगत करवाया गया। मुख्य बाजार जैसे कि चांगगेट के अंदर, चांगगेट के बाहर, अजमेरी गेट व पांच-बत्ती, पीपलिया बाजार, मेवाड़ी गेट तथा गांधी चौक में सडक़ों की बुरी हालत की जानकारी भी दी गई। ब्यावर व्यापार संघ द्वारा उठायी गयी इन सब समस्याओं पर सभापति ने तुरन्त अधिकारियों को बुलाकर उनसे विचार-विमर्श कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा उपरोक्त समस्याओं के तुरन्त निवारण हेतु निर्देश दिए।
 
                                                                        
                                                                    