
आपसी रंजिश को लेकर व्यापारी पर चाकू से हमला
सोजत। आपसी रंजिश को लेकर एक व्यापारी पर चाकू से हमला कर उसे लहुलुहान कर दिया। मामला कस्बे के सिनेमा हॉल तिराहे का है। जहां आरोपी ने व्यापारी पर तीन बार चाकू से हमला किया। इसके बाद आसपास के लोग मौके पर दौड़े और व्यापारी को छुड़ाया। घायल दुकानदार को लहूलुहान स्थिति में उसे सोजत राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है उसकी हालत को देखते हुए उसे हाई सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने फिलाहल आरोपी भीकाराम को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश को लेकर दोनों में कई बार मारपीट हो चुकी है। घटना के बाद बाजार में दहशत का माहौल हो गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। शहर चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक वेदपाल सीरवी ने बताया कि कस्बे के सिनेमा हॉल तिराहे पर के पास इलेक्ट्रिक की दुकान चलाने वाले व्यापारी बुधाराम घांची अपनी दुकान पर बैठा था । इतने में आपसी रंजिश के चलते आरोपी भीकाराम गाछा दुकान पर आया और उससे झगड़ा करने लगा। इसके कुछ देर बाद आरोपी ने व्यापारी के पेट में एक के बाद एक तीन बार चाकू से हमला किया। अचानक हुई चाकूबाजी की घटना के बाद आसपास के व्यापारी दहशत में आ गए। कुछ लोग दुकानदार को बचाने दौड़े और बीच-बचाव कर उसे छुड़ाया और उसे तुरंत अस्पताल लेकर दौड़े। पुलिस के अनुसार दोनों के बीच पुरानी दुश्मनी है। इसको लेकर दोनों पक्षों में कई बार झगड़ा व मारपीट हो चुकी है। फिलहाल पुलिस ने घायल व्यापारी के पुत्र द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया है।