 
                        
        समावेशी शिक्षा के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का दिया प्रशिक्षण ,
पदमपुर . शहीद कैप्टन नवपाल सिंह सिद्धू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में समावेशी शिक्षा के तहत ब्लाक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आमूखीकरण कार्यशाला का आयोजन कर प्रि प्राइमरी के विशेष आवश्यकता वाले बालक / बालिकाओं की पहचान एवं चिन्हीकरण हेतु प्रशिक्षण दिया । अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुलवीर सिंह , प्रचार्य नीलम त्रिपाठी , व्याख्याता देवेंद्र शाह , वरिष्ठ शिक्षक परमवीर सिंह बराड़ , एंव ममता पुनर्वास के सचिव पतराम चौधरी ने मां सरस्वती के समक्ष दीपक दिलीप किया । कुलबीर सिंह ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्र में समन्वय की दूरी है , वह गर्भवती , धात्री किशोरी अत्यादि के साथ शिशु देखभाल , पोषण आदि भी देखरेख करती है । उन्होंने बताया कि विशेष आवश्यकता वाले बालक/ बालिकाएं भी समाज के हिस्सेदार हैं । मास्टर ट्रेनर्स पतराम चौधरी ने 21 प्रकार की विकलांगता की पहचान लक्षण एवं आंगनवाड़ी केंद्रों से विशेष आवश्यकता वाले बालक/ बालिकाओं को कैसे जोड़ कर लाभान्वित किया जा सके उसके बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया । संदर्भ व्यक्ति सुनील कुमार ने विशेषता वाले बालक / बालिकाओं को समाज से जोड़कर कैसे समावेशी कर सकते हैं उस पर प्रकाश डाला , कार्यशाला में बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण का लाभ लेकर प्रशिक्षण कर्ताओ से सवाल जवाब के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की ।
 
                                                                        
                                                                    