
कर्नल बैंसला की पुण्यतिथि पर आयोजित हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम
बौंली . उपखंड क्षेत्र में गुर्जर समाज के नेता स्व.कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की प्रथम पुण्यतिथि पर कई जगह श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए!इस मौके पर कहीं फल वितरित किये गए तो कहीं उनके त्याग व संघर्ष को लेकर संगोष्ठियाँ आयोजित की गई!उपखंड मुख्यालय पर पथिक सेवा समिति की ओर से राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को समिति सदस्यों द्वारा फल वितरित किये गए इस मौके पर पंचायत समिति प्रधान कृष्ण पोसवाल,डां धर्मसिंह गुर्जर, प्रहलाद राम गुर्जर, रामनिवास गुर्जर सहित कई सदस्य उपस्थित थे!मित्रपुरा के घाटा नेनवाड़ी स्थित देवनारायण ट्रस्ट देवालय मंदिर परिसर में संगोष्ठी आयोजित कर कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को श्रद्धांजलि दी गई! इस दौरान ट्रस्ट के महामंत्री रतिराम डोई ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला द्वारा समाज के लिए किए गए त्याग व संघर्ष के उनके संस्मरणों को सुनाया! उनके द्वारा "अच्छे स्वास्थ्य, अच्छी शिक्षा, शिक्षित मां व कर्ज मुक्त समाज" की दी गई प्रेरणा को उपस्थित सभी को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया! इस दौरान लादू भोपा,जनसी लावड़ा भंडारी, रामसिंह खिंची, रामस्वरूप ठेकला, हरिसिंह नर्सिंग ऑफिसर, पुखराज लाइन मेन,जगदेव सिंह कसाना कमलेश डोई सहित गुर्जर समाज के कई लोग मौजूद थे! संगोष्ठी के बाद उपस्थित सभी लोगों ने स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रख उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी व मंदिर परिसर के बाहर फल वितरित किये!