Dark Mode
दो दिवसीय अजमेर जिला सीनियर शतरंज प्रतियोगिता 2023 का समापन हुआ 

दो दिवसीय अजमेर जिला सीनियर शतरंज प्रतियोगिता 2023 का समापन हुआ 

 
 
 अज़मेर । कोटडा में जिला शतरंज संघ अजमेर के सचिव नरसिंह दाधीच ने बताया कि 2 दिन की इस प्रतियोगिता में 7 राउंड खेले गए जिसमें 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया। 7 राउंड के पश्चात 12 वर्षीय मानव कुमार बुलचंदानी अपराजित रहते हुए 7में से 6/5 अंक बनाकर विजेता बने। द्वितीय स्थान पर 13 वर्षीय हार्दिक शाह रहे,  तृतीय स्थान पर जितेश मंडावीया और चतुर्थ स्थान पर कमर अब्बास  विजेता रहे। 
जिला शतरंज संघ अध्यक्ष अतहर अब्बास काजमी ने बताया कि प्रथम चार स्थान पर रहने वाले चारो खिलाड़ी दौसा में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अजमेर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कार्यक्रम संयोजक अनुपम गोयल ने बताया कि विजेता रहे चारों खिलाड़ी के अतिरिक्त  विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों को भी ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। जिसमें अंडर 6 से अंडर 16 तक के खिलाड़ियों को भारत विकास परिषद अजयमेरु शाखा द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इनमें अंडर 16 में ओजस माहेश्वरी और दानिश शीन काजमी, अंडर 14 दिव्यांशु और  ईशल दाधीच अंडर 12 सात्विक दाधीच और प्रिशा गोयल अंडर 10 विराजदेव भार्गव अंडर 8 मनन मनमानी अंडर 6 जयादित्य विजेता रहे ।
पुरस्कार वितरण समारोह में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अशोक टांक, कार्यक्रम संयोजक अनुपम गोयल, कोषाध्यक्ष रमेश चंद सैन ने खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया कार्यक्रम के अंत में जिला शतरंज संघ सचिव नरसिंह दाधीच ने सभी खिलाड़ियों और अतिथियों को धन्यवाद दिया और चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले की ओर से शानदार प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।
 
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!