
शिक्षा अधिकारियों की दो दिवसीय सत्रांत वाकपीठ सम्पन्न
सोजत। ब्लॉक स्तरीय सरकारी और निजी माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षा अधिकारियों की सत्रांत वाकपीठ 12-13 फरवरी 2024 को राउमावि धाकडी में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मुख्यालय मदनलाल पंवार, मुख्य ब्लॉक शिक्षा जयदेव शर्मा, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय मोहम्मद रफ़ीक़ और उपसरपंच भवानी सिंह के आतिथ्य में सम्पन्न हुई। वाकपीठ संयोजक प्रधानाचार्य तुलसाराम और उनकी विद्यालय टीम द्वारा अतिथियों का अभिनंदन किया गया। विद्यालय की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर पूर्व सीबीईओ बसंत कुमार लखावत के साथ आगामी माह में सेवानिवृत्त होने वाले संस्था प्रधान जॉय अब्राहम, भवानी शंकर जांगिड़, बजरंग लाल मीणा, देव करण, देवाराम कारीगर, रमेश चंद शर्मा का अभिनंदन किया गया । द्वितीय दिवस की वार्ता में बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन पर राम राज,आर टी ई पोर्टल पर किशनाराम, पुस्तकों की आजादी पर सुनीता सांदू ने वार्ताए दी।वाकपीठ के दौरान वार्ताकारों को सम्मानित किया गया।साथ ही नवीन वाकपीठ कार्य कारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष श्रवण कुमार भांड,सचिव अर्जुनलाल सीरवी, कोषाध्यक्ष कल्पना भंडारी निर्वाचित हुए।वाकपीठ में निजी और सरकारी विद्यालय के लगभग 75 संस्था प्रधानों ने भाग लिया।