 
                        
        दो सगे भाइयों की पानी में डूबने से मौत हो गई
आसींद . बदनोर थाने के अंतर्गत पानी में डूबने से दो किशोर बालकों की पानी में डूबने से मौत हो गई शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द सहायक पुलिस उप निरीक्षक रामलाल ने बताया कि नोरतमल गुर्जर 12 वर्षीय, सोनू गुर्जर 10 वर्षीय पिता हीरालाल गुर्जर निवासी जैतगढ़ दोनों सगे भाई अपने घर से प्रातः बकरियां चराने के लिए जंगल में निकले बकरियां चराते चराते भेरुजी का खेड़ा पास ही मान सागर तालाब पहुंच गए जहां तालाब की पाल पर अपने कपड़े उतार कर नहाने गए जहां गहराई में जाने से डूब गए पास ही मवेशी चरा रहे लोगों ने तालाब की पाल पर कपड़े देखें तो गांव में सूचना दी सूचना पर ग्रामीण जन मानसागर तालाब की ओर दौड़े एवं पुलिस को सूचित किया पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों बालकों को मानसागर तालाब से बाहर निकाला तब तक बालकों के प्राण पखेरू उड़ चुके थे दोनों शव को बदनोर मोर्चरी में पहुंचाया गया पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया इस घटना से जैतगढ़ गांव में कोहराम मच गया परिवार जनों के रो रो कर बुरा हाल हो रहा था गांव में चूल्हे नहीं जले
 
                                                                        
                                                                    