Dark Mode
डरा धमकाकर मोबाईल छीन क्रिप्टो करेंसी ट्रांसफर कर ले जाने वाले दो युवक गिरफ्तार

डरा धमकाकर मोबाईल छीन क्रिप्टो करेंसी ट्रांसफर कर ले जाने वाले दो युवक गिरफ्तार

कोटपूतली। पुलिस ने परिवादी को डरा धमकाकर उसको सुनसान जगह पर ले जाकर उसके मोबाईल फोन को छीनकर बाईनेन्स एप से 6,48,997 टीआरएक्स क्रिप्टो करेंसी ट्रांसफर कर ले जाने के मामले में दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिला एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि विगत 5 जुलाई 2024 को परिवादी ललित सैनी (24) पुत्र बुधराम निवासी टेलिफोन एक्सचेंज रोड़ ढ़ाणी बागवाली, कोटपूतली ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की थी कि 03 जुलाई को सुबह करीब 11 बजे राकेश उर्फ राका व राधेश्याम उर्फ चीकू व उनके साथ एक अन्य व्यक्ति मेरे को मेरे घर के सामने से अपनी स्विफ्ट गाड़ी में बैठाकर पूतली कट से आगे ले गए।

उन्होंने वहां मुझे डरा धमकाकर एवं मारपीट कर मेरा मोबाईल फोन छीन लिया तथा मेरी फिंगर लगवाकर मेरे मोबाईल में इंस्टॉल बाईनेन्स एप से 648997 टीआरएक्स क्रिप्टो करेंसी ट्रांसफर कर ली तथा मेरा फोन रिसेट कर मुझे पाना देवी कॉलेज के पास उतारकर चले गए। एसपी राजन दुष्यंत ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये। जिस पर एएसपी वैभव शर्मा के निर्देशन व डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक के सुपरविजन में थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस द्वारा उक्त वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्तगण राधेश्याम उर्फ चीकू (25) पुत्र रामस्वरुप जाति माली निवासी कृपा का तिबारा डाबला रोड़ कोटपूतली व सुरेन्द्र कुमार उर्फ कल्लू (22) पुत्र रामशरण गुर्जर निवासी छीतरोड़ा की ढ़ाणी तन पूतली, कोटपूतली को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट कार नम्बर आर जे 32 सी बी 0175 को जप्त किया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्तगण से गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। वहीं घटना में संलिप्त अभियुक्त राकेश उर्फ राका को पूर्व में गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!