Dark Mode
कोठारी नदी में मिट्टी ढहने से दो युवकों की मौत

कोठारी नदी में मिट्टी ढहने से दो युवकों की मौत

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा के सदर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह कोठारी नदी किनारे मिट्टी भरते समय मिट्टी का ढेर गिर गया, जिसमें दबकर दो युवकों की मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 8 बजे का है। मौके पर मौजूद मजदूरों ने गेती-फावड़ा लेकर आधे घंटे तक खुदाई की, तब जाकर दोनों के शव मिट्टी के ढेर से बाहर निकाले जा सके। दम घुटने के कारण दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

सदर थाना प्रभारी कैलाश कुमार विश्नोई के अनुसार सुबह करीब 6-7 युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर कामधेनु बालाजी मंदिर के पीछे कोठारी नदी में मिट्टी भरने पहुंचे थे। वे नदी के किनारे से ट्रैक्टर में मिट्टी डाल रहे थे। इसी दौरान अचानक पास का बड़ा मिट्टी का टीला भर भराकर गिर पड़ा और दो युवक दीपू सिंह (27) पिता भंवर सिंह, और पूरण (29) पिता दुर्गा लाल बागरिया मिट्टी के नीचे दब गए।

उनके साथी मजदूरों ने तुरंत मदद के लिए गेती-फावड़े लेकर खुदाई शुरू की, लेकिन मिट्टी की गहराई इतनी ज्यादा थी कि दोनों को बाहर निकालने में करीब आधा घंटा लग गया। बाहर निकालने तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं।

दीपू सिंह की मां जशोदा राजपूत रोते-रोते बदहवास हो गईं। उन्होंने बताया कि वह सुबह 6 बजे निकला था। बोला था कि मिट्टी भर के वापस आ जाऊंगा। मुझसे 50 रुपए लिए थे। कहा था 2 घंटे में आ जाऊंगा। मिट्टी में दब के मेरा बेटा मर गया साहब, अब कहाँ जाएं? परिजन घटना स्थल पर ही बैठकर चीख-चीख कर रोते रहे। पूरे इलाके में मातम जैसा माहौल बन गया।

पूरण के पिता दुर्गा सिंह अपने बेटे की मौत से स्तब्ध नजर आए। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे को सुबह 4 बजे रेत भरने ले गए थे। मैंने मना किया था मत ले जाओ। मत ले जाओ। लेकिन ले गए। बाहर ही नहीं आ पाया। मेरा एक ही बेटा था साहब। मैं खुद बीमार हूं। हमारे बुढ़ापे का सहारा छिन गया। परिवार वालों ने आरोप भी लगाया कि मजदूरी के लिए उन्हें मजबूरी में बुलाया गया, जबकि लगातार मना करने के बाद भी ले जाया गया।

दोनों शवों को महात्मा गांधी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। पुलिस ने हादसे का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि मिट्टी भरने का यह कार्य वैध था या अवैध।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!