यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा का किया सम्मान
सीकर। मानव सेवा संस्थाध्यक्ष एंव भाजपा नेता भंवरलाल जांगिड़ की ओर से यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा का उनके निवास पर साफा बांधकर एंव भाजपा प्रतीक चिन्ह कमल का फूल भेंट करके सम्मानित किया गया जागिडं ने बताया कि खर्रा जी राजस्थान सरकार में नगरीय विकास एवं आवासन विभाग से मिले दायित्वों का कुशल निर्वहन कर रहे है राज्य सरकार की योजनाओं का गांव के अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को लाभ पहुंचाने में प्रयासरत है खर्रा जी राज्य के प्रशासन में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हैं और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सुधार लाने का काम करते हैं। समाज में मंत्री का सम्मान सामाजिक और राजनीतिक स्थिरता बनाए रखने में भी मदद करता है, क्योंकि यह दर्शाता है कि हम लोकतंत्र की प्रक्रिया और उसके संस्थानों का आदर करते हैं। इस दौरान बोदूराम, भीवाराम जागिड. ,मुकेश चाहल्या सहित अन्य मौजूद रहे।