 
                        
        खाँखला गांव में वैन में लगी आग, जलकर हुई खाक
गंगापुर -भीलवाड़ा. गंगापुर उपखंड क्षेत्र के खाँखला गांव में रविवार सुबह एक वैन में अचानक आग लग गई।ग्रामीणों ने आग बुझाने की खूब कोशिश की लेकिन आग के विकराल रूप धारण करने के कारण वैन जलकर राख में तब्दील हो गई।इस घटना से गांव में अफरा तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार खांखला गांव में रविवार सुबह करीब 10 बजे बंशीलाल पुत्र रतनलाल वसीटा की वेन में सर्विस के दौरान आग लग गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। वेन में आग देख लोगों ने मौके पर आग बुझाने की कोशिश की,किंतु आग ने विकराल रूप ले लिया। वेन में आग की सूचना पर नगर पालिका गंगापुर के दमकल कर्मी शंकर लाल माली सहित अन्य ने मौके पर पहुंच एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, किंतु जब तक वेन पूरी तरह जल गई ।
 
                                                                        
                                                                    