 
                        
        पोषण पखवाड़े के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित
बारां । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान अन्तर्गत पंचम पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे प्रतिदिन सभी आंगनबाडी केन्द्रों पर कार्यकर्ता द्वारा पोषणीय अन्न समृद्धि हेतु अन्न, मिलेट्स के उपयोग को बढावा देने हेतु प्रचार-प्रसार, स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन, सक्षम आंगनबाडी केन्द्रों की गतिविधियो को लोकप्रिय बनाने, की गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
पोषण पखवाड़े के तहत आंगनबाडी केन्द्रों पर जन समुदाय से पोषण चर्चा, वृद्धि निगरानी, अति गम्भीर कुपोषित बच्चो के घर गृह भ्रमण, स्वयं सहायता समूह के साथ बैठक, गर्भवती महिलाओ के गृह भ्रमण, विद्यालय मे कार्यकर्ता द्वारा पोषण पर जानकारी देना, नेहरू युवा मण्डल के साथ चर्चा, पोषण प्रभात फेरी, स्वच्छता दिवस, स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा, मोटे अनाज पर चर्चा, या बढावा देने तथा सक्षम आंगनबाडी केन्द्रो को लोकप्रिय बनाना, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, जिला कलक्टर महोदय बारंा की अध्यक्षता मे पोषण रन का आयोजन किया गया जिसमे उप निदेशक भावना शर्मा द्वारा मोटे अनाज का महत्व के बारे मे बताया गया साथ ही पोषण पखवाडे समापन दिवस पर गर्भवती महिलाऐं एवं धात्री माताओं को मोटा अनाज वितरण कर मोटे अनाज के प्रति जन समुदाय को जागरूक किया गया और उसके फायदे के बारे मे भी जानकारी दी गई।
    पोषण पखवाड़े के तहत आंगनबाडी केन्द्रों पर जन समुदाय से पोषण चर्चा, वृद्धि निगरानी, अति गम्भीर कुपोषित बच्चो के घर गृह भ्रमण, स्वयं सहायता समूह के साथ बैठक, गर्भवती महिलाओ के गृह भ्रमण, विद्यालय मे कार्यकर्ता द्वारा पोषण पर जानकारी देना, नेहरू युवा मण्डल के साथ चर्चा, पोषण प्रभात फेरी, स्वच्छता दिवस, स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा, मोटे अनाज पर चर्चा, या बढावा देने तथा सक्षम आंगनबाडी केन्द्रो को लोकप्रिय बनाना, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, जिला कलक्टर महोदय बारंा की अध्यक्षता मे पोषण रन का आयोजन किया गया जिसमे उप निदेशक भावना शर्मा द्वारा मोटे अनाज का महत्व के बारे मे बताया गया साथ ही पोषण पखवाडे समापन दिवस पर गर्भवती महिलाऐं एवं धात्री माताओं को मोटा अनाज वितरण कर मोटे अनाज के प्रति जन समुदाय को जागरूक किया गया और उसके फायदे के बारे मे भी जानकारी दी गई।
 
                                                                        
                                                                    