
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर हुआ विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन
जयपुर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जिले मे विभिन्न जागरुकता गतिविधियों का आयोजन हुआ। (मानसिक स्वास्थ्य को कार्य स्थल पर महत्व देने का समय आ गया) थीम आधारित गतिविधियों के अंतर्गत पोस्टर विमोचन,परामर्श शिविर, काउन्सलिंग सेशन इत्यादि आयोजित किए गए। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ कार्यक्रम जयपुर इकाई द्वारा मनोचिकित्सा केंद्र जयपुर मे हरा फीता बांध कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया। इसके बाद पोस्टर का विमोचन हुआ और मदर टेरेसा होम में परामर्श शिविर आयोजित हुआ।
उप जिला अस्पताल चौमू और शाहपुरा मे स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। इसी प्रकार अचरोल व आनंद नशा मुक्ति केंद्र में जन जागरूकता अभियान आयोजित किए गए। एसएमएस एवं स्वास्थ भवन के बाहर नुकड़ नाटक कार्यक्रम आयोजित हुए। मनोचिकित्सा केंद्र जयपुर मे संगोष्ठी व रैली (RUN FOR MENTAL HEALTH) कार्यक्रम आयोजित हुए। इसमे बड़ी संख्या मे आमजन ने भाग लिया।
इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा एस एन ओ, एन एम एच पी डॉ. एस. एम. स्वामी, एसएमएस मेडिकल कालेज प्रिंसिपल, अधीक्षक डॉ. ललित बत्रा, विभागाध्यक्ष डॉ. आलोक त्यागी,डॉ. सुरेश गुप्ता, डॉ. गुंजन, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. गजानंद वर्मा डॉ. महेश मिश्रा, डॉ. महिपाल एवं नर्सिंगस्टाफ छत्रपाल सिंह,मुकेश टांक,विकास चौधरी डीएमएचपी स्टाफ मनीष एंव राम उपस्थित रहे