Dark Mode
शिविर में 325 मरीजों की हुई विभिन्नजांचे

शिविर में 325 मरीजों की हुई विभिन्नजांचे

सीकर . जैन सोश्यल ग्रुप सीकर एवं ढंड डायबटीज केयर जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को जैन भवन परिसर में "नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं मधुमेह जांच व जागरूकता शिविर" का आयोजन किया गया ।अध्यक्ष मनोज बाकलीवाल व मंत्री अंकुर छाबड़ा ने बताया कि शिविर में कुल 325 मरीज लाभान्वित हुए । संयोजक पंकज दुधवा व जयंत पाटोदी ने बताया कि शिविर सुबह 8:00 बजे प्रारंभ हुआ , जिसके पश्चात रजिस्ट्रेशन करके ब्लड शुगर , तीन महीने की औसत शुगर , लिपिड प्रोफाइल , ब्लड प्रेशर , बीएमआई , हड्डियों की जांच ,  लीवर जांच , आंखों के पर्दे की जांच , न्यूरोपैथी , थायराइड जांच सहित विभिन्न जांचे मेडिकल टीम द्वारा की गई । संयोजक सुनील पहाड़िया व विकास लुहाड़िया ने बताया कि इस शिविर में एंडोक्रिनोलॉजिस्ट मधुमेह, थायराइड और मेटाबोलिक रोग से ग्रसित रोगियों ने प्रसिद्ध चिकित्सक डा. सुनील ढंड से परामर्श प्राप्त किया । मीडिया प्रभारी विवेक पाटोदी ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में डा. सुनील ढंड , एंकर वर्तिका जैन व जैन समाज के शशि दीवान , विनोद जयपुरिया ,  पंडित जयंत शास्त्री , किशोर संगही द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया । टांक शो से पूर्व डॉक्टर सुनील ढंड द्वारा उपस्थित जनसमूह को अच्छे और निरोगी जीवन हेतु कई टिप्स दिए ।  मॉडरेटर वर्तिका जैन (टीवी आर्टिस्ट ) के साथ विशेष टॉक शो में डा. सुनील ढंड द्वारा डायबिटीज से बचाव हेतु उपाय बताए गए , साथ ही आज के असंतुलित खानपान और स्ट्रेस की परेशानी से बचाव हेतु उपयोगी टिप्स दिए ।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!