Dark Mode
जुलाई में 10% बढ़ी गाड़ियों की बिक्री

जुलाई में 10% बढ़ी गाड़ियों की बिक्री

मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा 1.17 लाख कारें बेचीं, टू-व्हीलर्स में हीरो मोटोकॉर्प टॉप पर 


नई दिल्ली . फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने जुलाई 2023 में बिकने वाली गाड़ियों की रिपोर्ट जारी कर दी है। इसके मुताबिक भारतीय ऑटो मार्केट में पिछले महीने सालाना आधार पर 10% की ग्रोथ के साथ 17 लाख 70 हजार 181 व्हीकल्स बिके हैं। जबकि पिछले साल जुलाई में 16 लाख 09 हजार 217 व्हीकल्स बिके थे।

हालांकि, जून महीने के मुकाबले इस जुलाई महीने में व्हीकल्स सेल्स में 5.03% की गिरावट देखी गई है। जून 2023 में देश में कुल 18 लाख 63 हजार 868 व्हीकल्स बिके थे।

मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा 1.17 लाख कारें बेची
पैसेंजर व्हीकल की बात करें तो मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा 1.17 लाख कारें बेची हैं। इसके साथ ही मारुति सुजुकी का मार्केट शेयर सालाना आधार पर 39.07% से बढ़कर 41.39% हो गया है। पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 1.06 लाख कारें बेची थी।

वहीं टू-व्हीलर्स में हीरो मोटरकॉर्प 3.61 लाख गाड़ियों की बिक्री के साथ टॉप पर है। 3-व्हीलर सेगमेंट में बजाज ऑटो ने सबसे ज्यादा 31,453 गाड़ियां बेचीं हैं और कमर्शियल सेगमेंट में 26,635 गाड़ियों की बिक्री के साथ टाटा मोटर्स पहले नंबर पर है।

बाढ़ जैसी स्थितियों के कारण प्रभावित हुई गाड़ियों की बिक्री
FADA के प्रेसिडेंट मनीष राज सिंघानिया ने कहा, 'भारत की खुदरा वाहन बिक्री में जून महीने की तुलना में जुलाई में 5% की गिरावट देखी गई, विशेष रूप से उत्तर भारत में गंभीर मानसून और बाढ़ जैसी स्थितियों के कारण बिक्री प्रभावित हुई है।'

इस महीने टू-व्हीलर और पेसेंजर व्हीकल की सेल्स में तेजी उम्मीद
FADA का मानना है कि त्योहारी सीजन के कारण इस महीने टू-व्हीलर और पेसेंजर व्हीकल की सेल्स में तेजी देखने को मिलने की उम्मीद है, जबकि थ्री-व्हीलर श्रेणी में इलेक्ट्रिक वेरिएंट के प्रति रुचि देखी जा रही है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!