Dark Mode
अनियमितताएं करते वाहनों का चालान काटा गया

अनियमितताएं करते वाहनों का चालान काटा गया

 पिलानी . कस्बे में नजदीक बस स्टैंड पुलिस चौकी के समीप यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से करवाने हेतु पुलिस प्रशासन यातायात ट्रैफिक इंचार्ज मनीराम डिल्लन ,कल्याण सिंह, अनीता महिला कांस्टेबल के द्वारा एसपी साहब के आदेश एवम हेड ऑफिस सीईओ साहब ,डिप्टी पुलिस ,पिलानी थाना अधिकारियों के आदेश पर यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से करने हेतु अवैध वाहनों की अनियमितताएं पर अंकुश लगाने हेतु हैवी लोडेड 18 चक्का गाड़ी लिमिट से अधिक वजन डोने पर कवर्ड ना करके खुला लिमिट से ज्यादा वजन डालकर चलने वाले वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस की पहनी नजर रखते हुए लोक परिवहन निगम की बसे, दुपहिया वाहन ,कार चालकों के धड़ाधड़ चालान काटे जा रहे हैं पिलानी यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु किसी की सिफारिश से अप्रोच को दरकिनार करते हुए ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज मनीराम डिललन बताया कि अनियमितताएं बर्दाश्त नहीं किया जाएगी ।दुपहिया वाहन मोटरसाइकिल चालक बम फटते हुए ,बिना नंबर प्लेट ,फर्जी गाड़ी पर प्रेस लिखकर चलाने वाले वाहनों पर चालान काटने की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है ।जनता में भय व्याप्त है। वाहन चालक नियमों का पालन करने के लिए आश्वस्त होते नजर आ रहे हैं। पिलानी प्रेस परिषद के वरिष्ठ पत्रकार कैलाशपति रूथला ने यातायात ट्रैफिक इंचार्ज को पत्र लिखकर मांग करते हुए कस्बे में   तीव्र गति से चलाने वाले वाहनों पर पुलिस प्रशासन को पहनी नजर रखनी चाहिए। जिससे कोई अप्रिय दुर्घटना ना घट पाए।
 
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!