Dark Mode
निवाई में शातिर नकबजन गिरफ्तार

निवाई में शातिर नकबजन गिरफ्तार

टोंक। थाना निवाई क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ व कस्बा निवाई में हो रही चोरी, नकबजनी की वारदातों पर प्रतिबंध लगाने एवं वारदातों को खोलने के लिए पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना में  अति. पुलिस अधीक्षक टोंक आदर्श चौधरी, वृत्ताधिकारी निवाई महावीर सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी निवाई हरिपाल सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के  हैड कांनि. महावीर, कांनि. पराग एवं सुनिल  द्वारा कार्र्यवाही करते हुये 20 अगस्त को दिन के समय थाना निवाई क्षैत्र के ग्राम महाराजपुरा स्थित मस्जिद से नगदी चोरी करने के आरोपी शाहरुख पुत्र गुलाब फकीर (23) साल निवासी गवारियों की बस्ती, महाराजपुरा थाना निवाई जिला टोंक को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी निवाई हरिपाल सिंह ने बताया कि  26 अगस्त मजीदशाह पुत्र गफ्फूर शाह निवासी गंवारिया बस्ती महाराजपुरा थाना निवाई ने एक रिपोर्ट देकर बताया कि गवारियां बस्ती ग्राम महाराजपुरा में स्थित मस्जिद इलाई से 20 अगस्त को सुबह के समय कोई अज्ञात व्यक्ति मस्जिद की दानपेटी का ताला तोडक़र नकदी चोरी कर ले गया है। इस पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान हैड कांनि. महावीर के द्वारा किया गया। उन्होने बताया कि उक्त नकबजनी की वारदात के खुलासे को लेकर थाने की पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज प्राप्त कर उनका गहनता से की गई कार्यवाही के पश्चात आरोपी शाहरुख को चिन्हित कर 14 दिसम्बर को डिटेन किया जाकर पूछताछ की गई तत्पश्चात जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया।  आरोपी से प्रकरण के माल मशरुका बरामद किया गया।  

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!