एटीएम कार्ड बदलकर ग्रामीण से एक लाख की धोखाधड़ी
अजमेर। आदर्श नगर थाना इलाका स्थित माखुपुरा में एक एटीएम बूथ पर रुपए निकालने के गए एक ग्रामीण से एक अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम कार्ड बदलकर एक लाख की चपत लगा दी। पीड़ित ग्रामीण ने आदर्श नगर थाना पुलिस को शिकायत देकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
प्रोसेस पूरा नहीं होने का दिया झांसा
मामले की जांच कर रहे आदर्श नगर थाने के एएसआई शिवराज सिंह ने बताया कि दिनांक 28 नवंबर 2023 की शाम 6.30 बजे गांव लक्ष्मीपुरा पुलिस थाना नसीराबाद सदर निवासी फूल सिंह पुत्र भंवर सिंह रावत माखुपुरा टेंपो स्टैंड पर एसबीआई के एटीएम बूथ पर रुपए निकालने के लिए गया था, उसने एटीएम बूथ से दस हजार रुपए निकले और रुपए लेकर एटीएम बूथ से बाहर निकलने लगा तो वहां मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति ने उससे कहा कि अभी एटीएम मशीन में तुम्हारा प्रोसेस पूरा नहीं हुआ है। इसे पूरा करना है, भोला भाला ग्रामीण फूल सिंह उस व्यक्ति की चालाकी को समझ नहीं सका और उसने अपना एटीएम कार्ड उसे थमा दिया, जिसे बदलकर आरोपी व्यक्ति ने उसे एचडीएफसी का एटीएम कार्ड पकड़ा दिया, जिसे लेकर वह अपने गांव चला गया, बाद में उसे पता चला कि उसके बैंक खाते से 105499 रुपए निकाले गए हैं। इस मैसेज को देखकर वह तुरंत बैंक पहुंच और रुपए निकाले जाने की शिकायत की तो बैंक कर्मचारियों ने उसे पुलिस थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही, जिस पर वह तुरंत आदर्श नगर थाने पहुंचा और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। जांचकर्ता एएसआई शिवराज सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे से घटना के समय के सीसीटीवी फुटेज उठाए गए हैं, जिसके आधार पर आरोपी युवक की तलाश सरगर्मी से की जा रही है।