 
                        
        आंखों के निःशुल्क जांच शिविर में उमड़े ग्रामीण
पीपाड़ शहर। निकटवर्ती रियां सेठों की गांव में मंगलवार दिन में पंचायत भवन परिसर में एक दिवसीय आंखों की निःशुल्क जांच एवं उपचार शिविर आयोजित किया गया जिसमें आखो की जाच के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी है।आयोजन समिति के अनुसार श्री गुरु हस्ती नेत्र चिकित्सालय पीपाड़ शहर एवं दादोसा परिवार जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में
आँखों की निःशुल्क जांच एवं उपचार के लिए एक दिवसीय शिविर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित हूआ शिविर दोरान 136 ग्रामीणो की आंखों की जांच की गई जिसमें में 16 नैत्र रोगियों का लेंस के लिए चयन किया गया चयनित नैत्र रोगियों के लेंस गुरु हस्ती नैत्र चिकित्सालय पीपाड़ शहर में लेंस प्रत्यारोपित किए जाएगे शिविर में नैत्र रोग विशेषज्ञ युवा डॉ. साहिल भण्डारी द्वारा सभी नैत्र रोगियों की आंखों की जांच कर उपचार के लिए दवाई दी व कुछ रोगियों कि आखो मे लेंस भी आधूनिक पद्धति से लगाए जाएगे वही शिविर में डा सुरेन्द्र भण्डारी डा साहिल भण्डारी डा नितिन पूर्व उपप्रधान डूंगरराम बड़ियार जगदीश हनुमानराम पुष्पेन्द्र आंचल अरविंद
आईदानराम प्रजापत बीरमराम प्रजापत बोराराम प्रजापत घीसाराम प्रजापत,गौतमचंद जैन मोहनराम खोजा बक्साराम बड़ियार जितेन्द्र जाखड़ श्रवण सिरोही राजुराम प्रजापत सुभाष खुड़खुड़िया तेजाराम सेंवर दिलिप नारधनिया जितेन्द्र खोजा सुनिल बड़ियार महेन्द्र नारधनिया रामलाल व गोरधनराम सिरोही सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने भी शिविर में सेवाएं प्रदान की है।
 
                                                                        
                                                                    