Dark Mode
देवलिया कला में ग्रामवासियो ने दिया सरपंच प्रतिनिधि दुष्यन्त सेन को ज्ञापन

देवलिया कला में ग्रामवासियो ने दिया सरपंच प्रतिनिधि दुष्यन्त सेन को ज्ञापन

देवलिया कला. इंद्रा कॉलोनी से आ रहे गन्दे पानी की उचित निकासी को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत प्रशासन को लिखित में हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन देकर समस्या का समाधान करने की अपील की है ।जानकारीनुसार मुख्य बस स्टैंड पर इंद्रा कॉलोनी की नालियों का पानी नाले से होकर गाव के बीच मे से होकर बहता है लेकिन नालियों की उचित व्यवस्था नही होने के कारण गन्दा पानी गाव के मुख्य मुख्य मार्गों में कीचड़ फेल रहा है जिससे आमजन को बदबू व गन्दगी का सामना करना पड़ रहा है ।ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर नाले के गन्दे पानी की उचित निकासी की माग की है ।इस मौके पर वार्ड पंच लालाराम गुर्जर ,कन्हैया लाल माली ,हरी छिपा ,दुर्गाशंकर खाती ,मोती लाल टेलर ,सरदार सिंह गोड़ ,राजू गोड , शांति लाल टेलर , इकरामुदीन विसायती ,दिनेश सेन ,आदि ग्रामीणजन मौजूद इनका कहना है इंद्रा कॉलोनी से निकलकर आ रहे गन्दे पानी की उचित निकासी नही होने के गन्दा पानी रोड़ पर फेल जाता है जिसके चलते राहगीर परेशान हो रहे है तथा स्वच्छता नही रहती है ।अतः पंचायत प्रशासन उक्त समस्या से निजात दिलाकर उचित निकासी करे ग्रामवासी सरदार सिंह गोड़ ग्रामवासियो ने उपस्थित होकर ग्राम पंचायत में उक्त नाले के पानी की समस्या की जानकारी एव उचित निकासी की लिखित में हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन दिया है जिसे ग्राम पंचायत की कार्यवाही बेठक में प्रस्तुत किया जाएगा ।दुष्यन्त सेन सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत देवलिया कला गाव में इस नाले के गन्दे पानी की आवक के कारण नालिया कचरे से भरी रहती है तथा बीमारिया फैलने की भी चिंता सताती है ।अतः ग्राम पंचायत प्रसाशन ध्यान देकर उचित निकासी करावे ।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!