बिजली समस्या व लाइनमैन से परेशान ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
सुमेरपुर। जाखोड़ा गांव में बिजली की समस्या को लेकर गांव के ग्रामीणों ने डिस्कॉम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि विद्युत समस्याओं को लेकर लाइनमैन द्वारा ग्रामीणों को संतोषजनक जवाब नहीं देने पर सहायक अभियंता को अवगत करवाया। ग्रामीणों ने कहा कि लाइनमैन आशु सिंह द्वारा फोन नहीं उठाना एवं किसी को संतोषजनक जवाब नहीं देने तथा मनमानी करने का आरोप लगाया गया, जहां ग्रामीणों की समस्या को ध्यान में रखते हुए तुरंत प्रभाव से लाइन मेंन आशु सिंह को हटाने का आश्वासन दिया तथा तुरंत ही दुसरे लाइन मेंन को लगाने के लिए आश्वस्त किया गया। ग्रामीण पिछले तीन-चार वर्षो से परेशान हैं और प्रत्येक वर्षा ऋतु में बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान रहते थे। जाखोड़ा ग्रामवासी अपनी समस्या को लेकर डिस्कॉम कार्यालय पहुंचे और बताया कि बिजली लाइन लंबी है,लाइन से झाड़ियां टच करती है उसे कटवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अधिकांश जगह चक्रवात तूफान आया था कहीं पोल भी गिरे थे अभी तक सही नहीं करवाए गए हैं, गांव के रामदेव जी मंदिर के पास लाइट का पोल क्षतिग्रस्त है उसे सही करवाया जाए वही श्री अनूप स्वामी जी मंदिर के पास में गांव का सामूहिक ट्रांसफार्मर है वोल्टेज कम आते हैं आबादी के हिसाब से 100 ट्रांसफार्मर लगाया जाए,वार्ड नंबर 9 एनीकट के पास ट्रांसफार्मर लगा हुआ उससे वोल्टेज कम पड़ते हैं 100 का ट्रांसफार्मर ओर लगाया जाए। इन समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया। ग्रामीणों ने कहा कि उक्त समस्या को समाधान करावे, इससे पूर्व उच्च अधिकारियों को लिखित में भी कई बार दिया अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है। विद्युत विभाग सहायक अभियंता से कार्रवाई कर जनता को राहत प्रदान शीघ्र मांग की हैं। इस मौके पर देवी सिंह , इंद्र सिंह, सवाई सिंह, शैतान सिंह, गेनाराम, राजेंद्र सिंह, शंकरलाल, रंजीत, बंशीलाल प्रजापत, माधुलाल सैन, दलपत देवासी, भंवर सिंह, महावीर सिंह, आदि मौजूद थे।