विशाल कलश यात्रा 24 को
सीकर। श्री झल्ड़ा वाले बालाजी धाम कंवरपुरा रोड नाथावतपुरा सीकर संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा द्वितीय वार्षिक महोत्सव 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होने जा रही है जिसमें भागवत कथा की तेयारिया बड़े धूम धाम के साथ चल रही बालाजी सेवा समिति के कार्यकर्ता कार्य को शुभारंभ करते हुए ।
आस पास के गाँव गाँव दाणी दाणी जा के पीला चावल और निमंत्रण कार्ड दे के सभी को आमिंत्रत कर रहे। नाथावतपूरा ,रामपुरा,संतोषपूरा ,चंदपुरा,नानी गाँव ,श्यामपुरा ,पालवास ,कँवरपूरा ,मालियों की दाणी ,तासर ,सीकर इत्यादि जगह जा के पीला चावल और निमंत्रण सभी भक्तों को दिया जा रहा है।
अधिक से अधिक भक्त आए और पुण्य के भागी बने।
महंत पुजारी श्री राम शंकर दाधीच ने बताया 24दिसम्बर को भव्य कलश यात्रा निकलेगी जो श्री इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर कँवरपूरा रोड से कथा स्थल तक पहुँचेगी एवं कथा का वाचन
युवराज पंडित पथिकाचार्य श्री कुलदीप शास्त्री महाराज करेगे । श्रीमद् भागवत कथाओं को लेकर महिलाएं घर-घर पीले चावल वितरण कर रही है।