Dark Mode
वोट बारात निकालकर दिया मतदाताओं को मतदान का संदेश

वोट बारात निकालकर दिया मतदाताओं को मतदान का संदेश

धौलपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिधि बीटी के निर्देशन में जिलेभर में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत विश्नोदा ईएलसी क्लब के द्वारा गांव में वोट बारात निकालकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। ग्रामीणों ने जगह-जगह वोट बारात का स्वागत करते हुए मतदान करने का संकल्प लिया और जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान की सराहना की। इस अवसर पर शिक्षिका रेखा शर्मा, शारीरिक सुंदरपाल चौधरी,गुलाब सिंह सहित वोट बाराती बने ईएलसी के सदस्यों सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर ईएलसी क्लब द्वारा भी जिला स्वीप सदस्य व्याख्याता भगवान सिंह मीना के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने की गतिविधियां आयोजित की गईं। जिले की विभिन्न ई एल सी क्लब की गतिविधियों में विपरपुर,बसई सामंता एवं पुरानी छावनी सहित अन्य में भी विभिन्न स्वीप गतिविधियों का आयोजन कराते हुए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप प्रभारी मतदाता एपीसी बबिता पराशर,मुकेश नगाइच,शिवराम सेन, कार्यक्रम अधिकारी बलवीर सिंह राना सहित अन्य ने भी मतदान केंद्रों के संबंधित गांवों में जाकर आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!