 
                        
        स्वीप अभियान के तहत मतदाताओं को किया जागरूक, दिलाई शपथ
रियांबड़ी। ग्राम सेंसड़ा में बुधवार को सहायक विकास अधिकारी धर्मेंद्र गिल ने मतदाताओं को मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई । अभियान में ग्राम विकास अधिकारी रमेश मीणा , गणेश, कनिष्ट लिपिक लखन कुमार माकड़, दुर्गा देवी सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने भी इस अभियान में भागीदारी निभाई। है। कनिष्ठ सहायक लखन माकड़ व रामकिशोर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ने उपस्थित जनसमूह व महिलाओं को आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मताधिकार करने का आवाहन किया । अभियान के बाद सहायक विकास अधिकारी धर्मेंद्र गिल ने प्रधानमंत्री आवास योजना में चल रहे निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण कर पूर्ण हुए कार्यों की ग्राम विकास अधिकारी से जिओ टेकिंग करवाई जिससे कि करीब 10 आवास पूर्ण हुए ।
 
                                                                        
                                                                    