 
                        
        जिले में शुरू हुई मतदान प्रक्रिया, दिव्यांग ने किया घर पर मतदान
बूंदी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए प्रारंभ की गई होम वोटिंग की सुविधा के प्रथम दिन बुधवार को पात्र मतदाताओं ने बड़े जोश के साथ अपने अपने मताधिकार का उपयोग किया। होम वोटिंग करने वाले लोकेंद्र ने कहा कि होम वोटिंग की सुविधा विधानसभा चुनाव में कारगर साबित होगी। बूंदी विधानसभा क्षेत्र के विकास नगर में मतदान दल ने दिव्यांग मतदाता (आयु 53 वर्ष) लोकेंद्र के घर पहुंच पूर्ण गोपनीयता के साथ मतदान समपन्न करवाया। लोकेंद्र ने होम वोटिंग की प्रक्रिया के दौरान आज स्वयं के घर पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया। मतदान के पश्चात लोकेंद्र ने कहा कि किसी भी चुनाव में एक-एक मत का महत्व होता है इसी को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रारंभ की गई होम वोटिंग की सुविधा विधानसभा चुनावः 2023 में कारगर साबित होगी। इसी प्रकार 78 वर्षीय सन्दा कवर, 82 वर्षीय अर्जुन दास ने भी होम वोटिंग का लाभ लिया। मतदान कर मतदाताओं ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई गई यह योजना बुजुर्ग और अधीक्षक दिव्यांग मतदाताओं के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण साबित होगी। हमें मतदान कर खुशी हो रही है। होम वोटिंग का निरीक्षण करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर रविंद्र गोस्वामी व जिला पुलिस जय यादव सहित अन्य पर्यवेक्षक पहुंचे। जिले में कुल 345 मतदाता घर बैठे मतदान करेंगे जिनमें से बूंदी विधानसभा में 117 केशोरायपाटन में 147 तथा हिंडोली विधानसभा क्षेत्र में 81 मतदाता शामिल हैं।
 
                                                                        
                                                                    