बेटी के जन्मदिन पर अलमारी भेंट
रतनगढ़ । समाजसेवी संस्था हनुमान प्रसाद सीताराम सेवा समिति ने मंगलवार को स्थानीय राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बापूनगर में अलमारी भेंट की। शर्मा ने अपनी बेटी नीतू शर्मा का जन्मदिन विद्यालय के बच्चों के बीच मनाया तथा इस मौके पर विद्यालय को एक अलमारी और सभी विद्यार्थियों को टॉफियां वितरित की। कार्यक्रम मे वेदप्रकाश पंवार, भामाशाह प्रेरक शिक्षक राकेश गहलोत, नीतू शर्मा व पुरुषोत्तम शर्मा मंचस्थ अतिथि थे । मुख्य अतिथि सीताराम शर्मा में अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के विकास के लिए कार्य करना प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक धर्म है। संस्था प्रधान रामनिवास बोयल ने शाब्दिक स्वागत और आभार प्रकट किया। मंचस्थ अतिथियों का वरिष्ठ अध्यापक भानुप्रकाश शर्मा, दिनेश महर्षि, रूपेश चौधरी, विजय कुमार, सावित्री शर्मा, मंजुला चाकलान, कृष्णा व आरती यादव ने स्वागत किया।