
भीमआर्मी भारत एकता मिशन जिला सचिव का स्वागत
पावटा। भीमआर्मी भारत एकता मिशन के जिला कोटपुतली बहरोड़ में नवनियुक्त कार्यकारिणी गठन में रामपुरा निवासी अजय खाड़िया (मेघंवशी) को जिला सचिव की नवीन जिम्मेदारी मिलने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है, वहीं जिला सचिव नियुक्त किये जाने से मेघवंशी का पावटा स्टैंड पर भीमआर्मी कार्यकर्ताओं ने स्वागत व अभिनन्दन किया। संगठन के रामपुरा उपाध्यक्ष संदीप खाड़िया ने बताया की अजय मेघवंशी की नियुक्ती पर ग्रामवासियों द्वारा उनका माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। जिला सचिव मेघवंशी ने कहा समाज को जागरुक करने के लिए हमें धार्मिक पाखंड व सामाजिक कुरुतियों का त्याग कर समाज को शिक्षित बनाना होगा। प्रदेश की कांग्रेस सरकार में अनुसूचित जाति जनजातियों पर लगातार हमले व शोषण की घटनाएं आम बात है, जो खेद का विषय है। हमें एकजूटता दिखाते हुए प्रदेश सरकार को मुंह तोड़ जवाब देना होगा ताकी प्रदेश में आए दिन घटित अपराधों पर लगाम लगे। इस दौरान रामपुरा अध्यक्ष अशोक मुलोदिया, उपाध्यक्ष संदीप खाड़िया, टोरड़ा अध्यक्ष दिलबाग सिंह, विजेन्द्र खाड़िया, कैलाश नेनावत, लोकेश मुलोदिया, सुमेर सिंह, महेन्द्र सोनवाल, हरिओम, मुकेश कुमार, सचिन कुमार, अक्षय, धर्मपाल, जीतू , गज्जू, दीपक आदि मौजूद रहे।